तारा टूटना शुभ या अशुभ
Monday, January 13, 2014
वैसे तो टूटता तारा देख आप खुश हो जाते हैं
क्योंकि वो आपकी गुड विश पूरी करता हैं लेकिन
आपको ये नहीं पता की उसका इशारा आपके पैसों
की तरफ भी होता है। जी हां ज्योतिष के अनुसार
टूटता तारा आपके पैसों की तरफ इशारा करता है।
ज्योतिष के अनुसार तारा टूटना यानि उल्का पात
अशुभ होता है साथ ही शुभ भी होता है। जानें
किस दिन क्या फल देता है टूटता तारा
सोमवार- अगर आपको सोमवार को कोई तारा
टूटता देखें तो अपने काम को लेकर सावधान हो
जाएं नहीं तो पैसों से संबंधित आपका कोई काम
बिगड़ सकता है।
मंगलवार- पैसों से संबंधित काम में विवाद होने के
योग बनेंगे।
बुधवार- बिजनेस में फायदा होगा। पैसों से
संबंधित बड़े निर्णय लें।
गुरुवार- गुरुवार को टूटता तारा आपको पैसो से
संबंधित कुछ खास फायदा तो नहीं देगा। लेकिन
इसका नुकसान भी नहीं होगा।
शुक्रवार- अगर आपको शुक्रवार को कोई टूटता
तारा दिखता है तो समझ लें अचानक पैसा मिलने
वाला है।
शनिवार - इस दिन टूटता तारा देखें तो आपको
बिजनेस में नए लोगों से पैसा मिलेगा।
रविवार- इस दिन टूटता तारा देखें तो पैसों का
नुकसान हो सकता है। पैसों से संबंधित जोखीम न
ले
ऑनलाइन कमाईये सिर्फ registration करके। निचे
लिंक पर क्लिक करे। http://www.neobux.com/?rh=68656D616E747075726F686974
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे।
onlinekamaifreeme.blogspot.in/?m=1
hemantpurohit27.blogspot.in/?m=1
बिल्कुल भी फ्रोड नहीं हे।
इसमें डाउन लाइन में लोगो को जोड़ने से आपकी कमाई भी बढती जाएगी।
Subscribe to:
Comments (Atom)